अवैध मीट का कटान कर तस्करी करते मीट एवं ओजारों के साथ दो दबोचे भेजा जेल।

अवैध मीट का कटान कर तस्करी करते मीट एवं ओजारों के साथ दो दबोचे भेजा जेल।


 मवाना इसरार अंसारी। थाना पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद नगर में अवैध मीट का कटान एवं गली मोहल्लों में अवैध मीट की तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं जबकि थाना पुलिस अवैध मीट का कटान करने वाले दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज चुकी है। बृहस्पतिवार को थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला काबली गेट पुरानी सब्जी मंडी निवासी आजाद पुत्र हनीफ नौशाद पुत्र हनीफ दोनों भाइयों को अवैध मीट का कटान कर मोहल्ले में बेचते हुए रंगे हाथों दबोच लिया तथा अवैध मीट एवं मीट काटने के औजारों सहित थाना पुलिस दोनों अभियुक्तों को थाने ले आई बृहस्पतिवार को थाना पुलिस ने दोनों अभियुक्तों का पशु क्रूरता अधिनियम में कार्रवाई करते हुए चालान कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि नगर क्षेत्र में अवैध मीट का कटान करने एवं बेचने वालों को बख्शा  नहीं जाएगा। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक विकास शर्मा हेड कांस्टेबल अभिषेक राणा कांस्टेबल विनीत आदि थाना पुलिस टीम शामिल रही।