एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण तहसील समाधान दिवस,कुल 86 शिकायतों में से 12 का मौके पर निस्तारण।
इसरार अंसारी
मवाना । तहसील सभागार में शनिवार को तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनकर मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान कुल 86 शिकायतें आई जिनमें से मात्र 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। बता दें कि तहसील सभागार में शनिवार को एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार की अध्यक्षता में एसडीएम अखिलेश यादव सीओ आशीष शर्मा तहसीलदार आकांक्षा जोशी आदि अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनी दौरान समाधान दिवस में कुल 86 शिकायतें आई जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। तहसील समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 12 पुलिस विभाग की अट्ठारह विकास की 8 समाज कल्याण विभाग की 4 तथा अन्य विभागों की कुल 24 शिकायतें आई जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शिकायत करने वालो में किसान संगठन के पदाधिकारियों ने किसानों से संबंधित,अधिवक्ताओं ने न्याय संबंधित शिकायतें की जिनको सुनते हुए अधिकारियों ने अधिनस्थों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार, एसडीएम अखिलेश यादव,सीओ आशीष शर्मा,तहसीलदार आकांक्षा जोशी, बीडीओ अमरीश कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक मवाना अजय कुमार सहित अन्य कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।