रामराज में रात के अंधेरे का लाभ उठाते हुए धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन,,,,, नहर की मिट्टी उठाकर ले जा रहे माफिया विभाग के अधिकारियों को नहीं हैं मामले की जानकारी,,,,

रामराज में रात के अंधेरे का लाभ उठाते हुए धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन,,,,, नहर की मिट्टी उठाकर ले जा रहे माफिया विभाग के अधिकारियों को नहीं हैं मामले की जानकारी,,,,

बहसूमा परविंद्र कुमार जैन। बहसूमा क्षेत्र के रामराज में गंग नहर की सफाई चल रही है। जिससे निकलने वाली मिट्टी को माफिया डंपरों में भरकर ले जा रहे हैं। इससे पानी आने पर नहर कटान का भी खतरा भी बना गया है। वहीं विभागीय अधिकारी इसकी जानकारी से इंकार कर रहे हैं।नहर की पटरी पर इकट्ठा मिट्टी का मिट्टी बेचने वाले बेखौफ होकर अवैध खनन कर रहे हैं। नहर विभाग के जिम्मेदारों की मिलीभगत से यह अवैध खनन आए दिन चलता है। जबकि नियमानुसार नहर की तथा पटरी की मिट्टी गठित समिति द्वारा नीलामी के बाद खनन होना चाहिए तथा हर डंफर व ट्राली की बकायदा पर्ची कटनी चाहिए।नियम कानून को ताक पर रखकर अवैध खनन का धंधा खूब चल रहा है। अवैध खनन करने वाले विभाग को लाखों का चूना लगा रहे हैं। गुरूवार व शुक्रवार को दिन भर रामराज स्थित गंगनहर की पटरी पर धड़ल्ले से अवैध मिट्टी खनन होता रहा। गंगनहर की मिट्टी का अवैध खनन कर व्यापार करने वाले लोग मिट्टी उठाकर उसको मन मांगे रूपयों में बेंच रहे हैं। नहर विभाग के अधिकारी बेपरवाह बने हुए हैं।नहर की मिट्टी का अवैध खनन पर अधिकारी आंखें मूंदे हुए हैं।वहीं दबंग किस्म के लोग बिना नंबर के डंपरों से रात दिन में नहर की मिट्टी उठाकर ले जा रहे हैं। सूचना पर रामराज चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन मामले में लीपापोती कर वापस चली गई।