माहे रमजान में भी बिजली की आंख मिचौली जारी, जीना हुआ मुहाल।

माहे रमजान में भी बिजली की आंख मिचौली जारी, जीना हुआ मुहाल।


बहसूमा प्रवेंद्र कुमार जैन। नगर में बिजली विभाग की जारी आंख मिचौली से ग्रामीण क्षेत्र के लोग परेशान नजर आ रहे हैं। गर्मी के बेतहाशा पड़ने की वजह से लोगों की निगाहें राहत के लिए सिर्फ बिजली की ओर निहारने में टपकती है। माहे रमजान में भी बिजली विभाग की जारी आंख मिचौली के खेल से ग्रामीणों में नाराजगी विद्युत विभाग को कोसने में जा रही है जिसके चलते रोजेदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीती रात बिजली की आंख मिचौली का खेल चलता रहा। इस दौरान ग्रामीणों की रात जागते हुए कटी। बिजली न रहने की वजह से गर्मी से परेशान ग्रामीण व क्षेत्र के निवासियों की शिकायत है कि उन्हें रोस्टर के अनुसार समय से बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है। इसकी वजह से उन्हें मानसिक शारीरिक से लेकर आर्थिक तक की परेशानी उठानी पड़ रही है। वही ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों की शिकायत है कि बिजली कटौती से उन्हें रहने सोने खाने में भी गर्मी की वजह से आफत मची है। बतादें कि अंधाधुंध हो रही विद्युत कटौती से ग्रामीणों का जीना मुहाल कर रखा है। दिन में काम ओर गर्मी गर्मी से ग्रामीणों परेशान हैं तो वही रात में बिजली न रहने पर आंखों की नींद छीन जा रही है। ग्रामीणों की रात विद्युत कटौती की वजह से जागते हुए बीत रही है। बिजली कटौती का आलम यह है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग रोस्टिंग भी भूल चुके हैं। कुछ घंटों के लिए कई हिस्सों में आ रही है तो कही बिजली के साथ लो वोल्टेज की भी समस्या जुड़ी है। इससे उसका किसी प्रकार से उपयोग नहीं हो रहा है। बृहस्पतिवार रात भी बिजली कटौती के साथ लो वोल्टेज की समस्या रही है। ग्रामीण पूरी रात बिजली कटौती व लो वोल्टेज से परेशान रहे है और जब इस बारे में अवर अभियंता महेश यादव से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसिव नहीं किया।