नगर में जहर खुरानी गिरोह सक्रिय पशु को जहर देते रंगेहाथ पकडा धुनाई कर पुलिस को सौंपा

नगर में जहर खुरानी गिरोह सक्रिय पशु को जहर देते रंगेहाथ पकडा धुनाई कर पुलिस को सौंपा


मृत हो या जिंदा पशु के अच्छी कीमतों पर बिकते हैं अवशेष सूत्रों की माने तो मुस्लिम होटलों पर सप्लाई होता है मृत पशु का मांस,,,,,
    मवाना इसरार अंसारी। नगर एवं देहात क्षेत्र में पशुओं को जहर देकर मौत के घाट उतारने वाला जहर खुरानी गिरोह एक बार फिर सक्रिय होने लगा है नगर में बैठा एक ठेकेदार मात्र एक भैंस को जहर देने के लिए एक हजार रुपए का लालच देकर नशे के आदि एवं बेरोजगार युवाओं को हायर कर नगर देहात क्षेत्र में लाखों रुपयोन के पशुओं को मौत के घाट उतारने में इन्हें जरा भी गुरेज नहीं है। बता दें कि मंगलवार को मुर्दा मवेशी के ठेकेदार की मिलीभगत के चलते नगर एवं देहात क्षेत्र में पशुपालकों के पशुओं को जहर देकर मारने का गिरोह सक्रिय हो गया है। मंगलवार को दोपहर घेर में बांध रखी भैंस को जहर देकर मारने का गिरोह के सदस्य को ग्रामीणों ने जहर की पुड़िया समेत दबोच लिया ओर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया है। पीडित की तहरीर पर पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई हैं तो वहीं पुलिस पकड़े गए जहरखुरानी आरोपी से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं। मंगलवार को घेर में बांध रखी भैंस को जहर देकर मारने वाला गिरोह एक सदस्य को जहर की पुड़िया समेत दबोच लिया ओर धुनाई कर पुलिस को सोंप दिया है। इसी क्रम में अस्सा निवासी एक पशुपालक ने भी दो भैंस को जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पीडित बूंदू पुत्र रहीसुदीन ने थाने में तहरीर देते हुए कहा कि मुर्दा मवेशी के ठेकेदार की मिलीभगत के चलते नगर  एवं देहात क्षेत्र में पशुपालकों के पशुओं को जहर देकर मारने वाला गिरोह एक बार फिर से शुरू हो गया है जिससे हजारों रूपये की कीमत के पशुओं को जहर देकर मारकर चांदी काटने मे मशगूल हैं। पीडित ने पकडे गए जहरखुरानी आरोपी से पूछताछ कर अन्य गिरोह के सदस्य की जानकारी करने की मांग उठाई है। एसएसआई सतीश कुमार ने बताया कि पीडित पशुपालक बूंदू की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है। फरार जहरखुरानी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।