पुलिस ने किया पैदल मार्च,संदिग्धो से हुई पूंछतांछ

पुलिस ने किया पैदल मार्च,संदिग्धो से हुई पूंछतांछ दो-चक्का व चार चक्का वाहनों की हुई जांच,पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने का पढा़या पाठ कुड़वार/सुलतानपुर क्षेत्र में अमन-चैन कायम रखने के लिए कुड़वार पुलिस ने पैदल मार्च किया,साथ ही संदिग्धों की सघन जांच पड़ताल की गई,थानाध्यक्ष कुड़वार गौरीशंकर पाल के नेतृत्व में एसएसआई राम विलास यादव व पुलिस बल ने बाजार व अन्य स्थानों पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा संदिग्ध व्यक्ति होने पर पुलिस को सूचना देने की बात कही,पुलिस ने वाहनों की जांच पड़ताल भी की,तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपेक्षा भी की,कुड़वार पुलिस ने पैदल मार्च के दौरान आमलोगों में मित्र पुलिस का एहसास भी कराया,गौरीशंकर पाल थानाध्यक्ष कुड़वार ने अपराधियों को चेताया की क्षेत्र में अगर किसी ने अमन-चैन बिगाड़ने की कोशिश की तो पुलिस सख्ती के साथ निपटेगी,वही एसएसआई रामविलास यादव ने पैदल मार्च के दौरान व्यापारियों को भरोसा देते हुए कहाकि पुलिस आपके लिए हमेशा मित्र की भूमिका में हैं,आपलोग भी अमन,चैन खराब करने वालों पर नजर बनाए रखें,संदिग्ध व्यक्ति यदि क्षेत्र में दिखाई दे तो फौरन पुलिस को सूचित करें।

पुलिस ने किया पैदल मार्च,संदिग्धो से हुई पूंछतांछ