ईस्टर्न पेरिफेरल सफाई कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहींं, किया प्रदर्शन
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा | ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर सफाई कार्य करने वाले श्रमिकों को दो माह से वेतन नही मिला है। सोमवार को उन्होने मवीकलां टोल नाके पर ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर 50 से अधिक सफाई कर्मी लगे हुए हैं। सोमवार को ये सभी सफाई कर्मी मवीकलां टोल नाके पर पहुंचे और ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि ,दो माह से उन्हें वेतन नहीं मिल पा रहा है। वे आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं । उनके घर पर बच्चों के भरपेट भोजन की भी व्यवस्था नहीं बची है।