गठबंधन प्रत्याशी मोहम्मद अय्यूब के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन समर्थकों का उमड़ा जनसैलाब।

गठबंधन प्रत्याशी मोहम्मद अय्यूब के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन समर्थकों का उमड़ा जनसैलाब।


 मवाना इसरार अंसारी। नगर निकाय चुनाव के चलते नगर पालिका परिषद मवाना से गठबंधन प्रत्याशी तथा पूर्व पालिका चेयरमैन मोहम्मद अय्यूब के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ इस दौरान भारी मात्रा में नगर के विभिन्न समुदाय के समर्थक शामिल रहे। बता दें कि पूर्व पालिका चेयरमैन मोहम्मद अय्यूब पिछले कार्यकाल में पालिका अध्यक्ष रहे हैं पालिका अध्यक्ष रहते हुए 5 वर्ष वह विवादों से बिल्कुल दूर रहे हैं तथा सभी समुदाय के लोगों का मान सम्मान एवं बिना भेदभाव के नगर में विकास कार्य कराए हैं। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव हैं तथा 11 मई को जनपद मेरठ की तमाम नगर निकायों में भी मतदान होना है। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय लोक दल द्वारा गठबंधन कर निवर्तमान चेयरमैन मोहम्मद अय्यूब को प्रत्याशी बनाया गया है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कार्यालय पर समस्त समर्थकों एवं नगर के गणमान्य लोगों को बुलाकर दुआ कराई गई और मौजूद लोगों ने जीत का भरोसा दिलाया। इस दौरान नगर के राजो वाला बाग स्थित चुनाव कार्यालय का मोहम्मद अय्यूब रालोद नेता रतन सिंह यूसुफ कुरैशी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान करनल ब्रहमपाल तोमार ,राजकुमार सांगवान ,चौधरी रतन सिंह ,नरेंद्र खजुरी ,विकास ,मोहित ,अमन लांबा, सचिन तोमर,
हाजी तेहजीब ,शफी चौधरी,यूसूफ कुरेशी,डा फराहीम,शमींम सैफी,य़ामीन सैफी ,फरमान सैफी,,सलमान अंसारी ,सलीम अंसारी , जाहीद राजपूत ,साजीद राजपूत मोजूद रहे।