रैन बसेरों मे सही तो गोशाला में व्यवस्था मिली खराब एसडीएम अखिलेश यादव ने जताई नाराजगी।

इसरार अंसारी
मवाना । देर शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार देर रात डीएम दीपक मीणा के निर्देश पर एसडीएम अखिलेश यादव ने शनिवार देर रात मवाना हस्तिनापुर रोड स्थित पिंजरापोल गोशाला एवं तहसील रोड स्थित रैन बसेरा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रैन बसेरा में व्यवस्था सही मिली तो वही दूसरी ओर गोशाला में कड़ाके की ठंड के बावजूद गोवंश गीले में बंधे मिलने पर एसडीएम का पारा हाई अलर्ट मोड़ पर हो गया। गोवंश को ठंड से बचाव के लिए कोई बंदोबस्त नही मिलने और गंदगी पसरी हुई मिलने पर एसडीएम अखिलेश यादव ने नाराजगी जाहिर कर सभी व्यवस्था को दुरुस्त करने के आदेश दिए हैं। एसडीएम ने बीडीओ गोशाला में गोवंश के लिए व्यवस्था दुरूस्त कराने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि एसडीएम अखिलेश यादव ने रविवार देर रात लगभग 11:30 बजे तहसील रोड स्थित अंबेडकर सामुदायिक भवन में नगरपालिका प्रशासन द्वारा तैयार किये गये रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दस पुरूष व पांच महिलाओं के ठहरने के लिए व्यवस्था मिली और अलाव भी जलता नजर आया। इसके बाद एसडीएम ने हस्तिनापुर रोड स्थित पिंजरापोल गोशाला का निरीक्षण करने पहुंचे। गोवंश ठंड मे गीले में बंधे हुए मिले तो ठंड से बचाव के लिए कोई बंदोबस्त नही मिलने पर नाराजगी जताई। साथ ही गोबर फैलने के साथ कीचड़ आदि खराब व्यवस्था मिलने पर एसडीएम ने नाराजगी जताई और मौके पर मौजूद कर्मचारी को भी आड़े हाथों लिया। ठंड मे खुले में घूमते मिले गोवंश अंदर बंधवाए। एसडीएम ने गोशाला की देखरेख कर रहे संचालकों से साफ-सफाई दुरूस्त कराने के लिए बीडीओ अमरीश कुमार को आदेश दिए हैं और किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर कार्रवाई के निर्देश दिए।