रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में रुद्रा बैडमिंटन चैलेंज कप सीजन-2 का हुआ समापन।
मवाना इसरार अंसारी। नगर के मेरठ रोड मवाना खुर्द स्थित रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में शनिवार को रुद्रा बैडमिंटन चैलेंज कप सीजन 2 का समापन किया गया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. उर्मिला मोरल के मार्गदर्शन में अपने बहुप्रतीक्षित दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट रुद्रा बैडमिंटन चैलेंज कप सीजन -2, बहुत ही उत्साह के साथ समापन हुआ। बीपीईएस विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने बड़ी संख्या में प्रतिभागियों को आकर्षित किया और खेल में उल्लेखनीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह टूर्नामेंट 27 अप्रैल 2023 को अंडर 17 और अंडर 25 आयु वर्गों में 183 प्रविष्टियों के प्रभावशाली योगदान के साथ शुरू हुआ। अकेले पहले दिन ही, लगभग 60 मैच पूरे हो गए थे, और पूरे आयोजन के दौरान 100 से अधिक मैच खेले गए थे। टूर्नामेंट का शिखर 29 अप्रैल 2023 को आया जिसमें प्रत्येक श्रेणी में रोमांचक फाइनल हुए। अंडर 25 बालिका वर्ग में तान्या काजला विजेता के रूप में उभरीं तनु कश्यप ने रनर-अप और स्वाति ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर 17 बालिका वर्ग में भावना यादव ने प्रथम, सौम्या राठौर ने द्वितीय और नव्या ने तृतीय स्थान हासिल किया। बालक वर्ग में निपुन त्यागी ने अंडर 25 आयु वर्ग में चैंपियन बनने के लिए असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया, जबकि प्रमोद और श्रेय ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। बालक वर्ग के अंडर 17 वर्ग में प्रज्वल विजेता रहे, जबकि श्रेय उपविजेता और हर्ष नागर तृतीय स्थान पर रहे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामली राइफल क्लब के अध्यक्ष मुकेश चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता अजय बालियान, रुद्रपुर क्रिकेट अकादमी के मुख्य कोच उपेंद्र दत्ता अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी तुषार शर्मा, जूनियर हाई स्कूल सांदन के अध्यापक प्रवीण शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इन विशिष्ट व्यक्तियों ने न केवल विजेताओं और उपविजेताओं को ट्राफियां प्रदान कीं बल्कि सभी प्रतिभागियों को उनके उल्लेखनीय प्रयासों के लिए मान्यता और प्रशंसा के संकेत के रूप में प्रमाण पत्र भी प्रदान किए। अपने समापन भाषण के दौरान प्राचार्य डॉ. उर्मिला मोरल ने टूर्नामेंट को शानदार सफलता दिलाने में शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। प्राचार्य डॉ. उर्मिला मोरल ने वाइस प्रिंसिपल डॉ. पूनम नागर अकादमिक निदेशक संजीत चौधरी, कॉलेज डीन रुचिका गुप्ता, गृह विज्ञान विभाग की डीन निधि शर्मा, रुद्रा कॉलेज ऑफ लॉ के डीन, सोनू यादव, रुद्रा कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. अमित चौधरी के साथ-साथ राहुल पोसवाल, सतेंद्र भाटी, सुमित काकरण बीपीईएस विभाग के प्रमुख विजय राठी, शुभम मोतला कोच लक्ष्मीकांत शर्मा और टूर्नामेंट की सफलता में योगदान देने वाले अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों के समर्पित प्रयास की सराहना की।