मुरादनगर में मवाना निवासी युवक की मौत एक महिला शव लेकर पहुंची मवाना परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,,,,, परिजनों ने मवाना थाना पुलिस से पोस्टमार्टम कराने की बात कही मृतक के शरीर पर है पिटाई के निशान सव लेकर पहुंची महिला बता रही बिजली के करंट से मौत होने की बात,,,,,,

मुरादनगर में मवाना निवासी युवक की मौत एक महिला शव लेकर पहुंची मवाना परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,,,,, परिजनों ने मवाना थाना पुलिस से पोस्टमार्टम कराने की बात कही मृतक के शरीर पर है पिटाई के निशान सव लेकर पहुंची महिला बता रही बिजली के करंट से मौत होने की बात,,,,,,


मवाना इसरार अंसारी। नगर के भैंसा रोड पर स्थित वंदना विहार कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति का शव मृतक का एक रिश्तेदार तथा एक महिला एंबुलेंस के द्वारा लेकर मवाना पहुंचे और युवक की बिजली के करंट से मौत हो जाने की बात कहीं वहीं मृतक व्यक्ति के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मवाना थाना पुलिस से वार्ता कर पूरा घटनाक्रम बताया और हत्या की आशंका जताते हुए पोस्टमार्टम कराने की बात कही मवाना थाना पुलिस ने पंचनामा भरकर सव को पीएम के लिए मेरठ भेज दिया हालाकी मवाना थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने कहा कि मामला मुरादनगर से संबंधित है तहरीर वही के संबंधित क्षेत्र के थाने में सौंपी जाएगी यहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है। बता दें कि नगर के भैसा रोड पर स्थित वंदना विहार कॉलोनी निवासी अंसार पुत्र बूंदा मुरादनगर के मोहल्ला नूरगंज भूड़ मक्की मस्जिद के समीप 1 पावर लूम फैक्ट्री में कपड़ा बुनने का कार्य करता था शुक्रवार को उसने अपनी पत्नी से बातचीत की तथा अपनी कुशलता के बारे में बताया लेकिन शनिवार को देर शाम अचानक एंबुलेंस के द्वारा मृतक का एक रिश्तेदार तथा एक महिला सव को मृतक के घर सव लेकर पहुंचे इस दौरान व्यक्ति की मौत की खबर सुनते ही मोहल्ले में मातम छा गया और परिजनों में कोहराम मच गया तथा मृतक के घर पर देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान मुजफ्फरनगर निवासी मृतक के साले तथा मुजफ्फरनगर में एक मल्टी मीडिया चैनल से जुड़े जाकिर भी मवाना पहुंच गए और सारी जानकारी ली तथा मवाना थाना प्रभारी से बात कर पीएम कराने की बात कही। शव लेकर पहुंची महिला ने फैक्ट्री संचालक मुरादनगर के गांव जहांगीरपुरा निवासी  सजाउद्दीन उर्फ बोना पुत्र नसरुद्दीन बताया है। परिजन युवक की हत्या की आशंका जता रहे हैं तथा कानूनी कार्रवाई करने के लिए संबंधित थाने में तहरीर देने की बात कहीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक के तीन बच्चे हैं जिसमें 2 लड़के एक लड़की है जिनका रो रो कर बुरा हाल है। घटना से मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है।