सहारनपुर से दिल्ली जा रही डीएमयू ट्रेन का हींड स्टेशन पर कपलिंग टूट गयी, जिसकी वजह से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई
शामली सहारनपुर रेलमार्ग पर शनिवार को बड़ा हादसा टल गया। सहारनपुर से दिल्ली जा रही डीएमयू ट्रेन का हींड स्टेशन पर कपलिंग टूट गयी, जिसकी वजह से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। शुक्र रहा कि गति कम होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।
सूचना मिलने पर शामली रेलवे स्टेशन से अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रेन को लाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिलने पर ट्रेन को निरस्त कर दिया। दिल्ली शकूरबस्ती से रेलवे इंजीनियरों की टीम को बुलाया गया है। वहीं ट्रेन के निरस्त होने पर यात्रियों ने निजी वाहनों से अपने गंतव्य को रवाना हुए।
शनिवार को सहारनपुर-दिल्ली डीएमयू डाउन ट्रेन (04402) दोपहर सहारनपुर से चलकर करीब तीन बजे थानाभवन क्षेत्र के निकटवर्ती हींड स्टेशन पर पहुंची। कुछ देर बार सिग्नल मिलने पर जब ट्रेन शामली के लिए रवाना हुई, तभी अचानक जोरदार झटके साथ ट्रेन का कपलिंग ज्वाइंट टूट गया और वह दो हिस्सों में बंट गई। झटका लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। चालक ने तत्काल ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन के पिछले हिस्से को गार्ड ने ब्रेक लगाकर रोका। जानकारी मिलने पर हींड स्टेशन मास्टर और अन्य कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और ट्रेन के ज्वाइंट को जोड़ने का प्रयास किया। काफी मेहनत के बाद भी कोई सफलता नहीं मिल सकी, जिस पर डीएमयू ट्रेन को निरस्त कर दिया गया।
शामली रेलवे स्टेशन अपर अधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि डीएमयू ट्रेन के कपलिंग ज्वाइंट टूटने के संबंध में रेलवे दिल्ली कार्यालय को सूचना भेज दी गई है। जानकारी मिली है कि शकूरबस्ती से डीएमयू के इंजीनियरों की टीम आएगी और संभवतः ट्रेन को मरम्मत के लिए शकूरबस्ती डिपो ले जाया जाएगा। ज्ञात हो, विगत दिनों शामली से सवेरे 6.40 बजे दिल्ली जाने वाली 04466 डीएमयू ट्रेन का एक्सल जाम हो गया था, जिसके कारण गाड़ी को निरस्त करना पड़ा था। बाद में ट्रेन को शकूरबस्ती डिपो दिल्ली ले जाना पड़ा था।