11 हजार केवी लाइन की चपेट में आने से बंदर की मौत ग्रामीणों ने विधिवत रूप से किया अंतिम संस्कार।

11 हजार केवी लाइन की चपेट में आने से बंदर की मौत ग्रामीणों ने विधिवत रूप से किया अंतिम संस्कार।


 बहसूमा प्रवेंद्र कुमार जैन।लगातार कम होते जंगल से वन्य प्राणियों को ग्रामीण आबादी की तरफ आने के लिए मजबूर कर दिया है। शुक्रवार को एक बंदर की 11 हजार विद्युत लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई ।करंट से बंदर बुरी तरह जल गया और उसके नाक क्षतिग्रस्त हो गई।जिससे खून निकल रहा था। गांव मोड कला में पंचायत घर के पास लगे 11 हजार की लाइन में यह हादसा हुआ यह हादसा सुबह 10 बजे के आसपास हुआ। घटना की सूचना सबसे पहले वन दरोगा मनोज कुमार को दी गई। सूचना पर विभाग ने भी सक्रियता दिखाते हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर मृत बंदर के शव को अपने कब्जे में लिया,उसका पीएम कराया और उसका अंतिम संस्कार किया।वन दरोगा मनोज कुमार ने बताया कि यह हादसा 11 हजार लाइन का करंट लगने से हुआ है। समूह और परिवार की तरह रहने वाले वन्य प्राणी वानर की मौत के बेहद मार्मिक नजारा भी देखने को मिला।मृत वानर के साथी वानर कुछ दूरी पर उदास बैठे अपने साथी की मौत में गमगीन थे।वन विभाग के कर्मचारी द्बारा मृत वानर को स्थल से हटाने के बाद ही साथी वानर उस जगह से हटे।