नगर में कराए गए विकास के नाम पर सर्व समाज का मिल रहा है समर्थन; मोहम्मद अय्यूब कालिया।

मवाना इसरार अंसारी। नगर में निकाय चुनाव के चलते सभी प्रत्याशियों ने अपने अपने प्रचार जुटे हुए हैं और सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के लिए ताल ठोक रहे हैं यहां तक कि वोट कटवा निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी विजय श्री मान रहे हैं। लेकिन नगर की राजनीति दो प्रत्याशियों के इर्द-गिर्द ही घूम रही है। इस दौरान मवाना नगर पालिका परिषद के निवर्तमान चेयरमैन तथा इस बार फिर पालिका अध्यक्ष पद के आरएलडी प्रत्याशी मोहम्मद अय्यूब कालिया भी समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में जी-जान से जुटे हुए हैं धुआंधार जनसमर्थन मिलने की बात कहते हुए मोहम्मद अय्यूब कालिया ने बताया कि लोगों का रुझान उनकी ओर बढ़ता दिख रहा है। शुक्रवार को अय्यूब कालिया ने नगर के विभिन्न वार्डों में पहुंचकर जनसंपर्क किया इस दौरान वोटरों में अय्यूब कालिया के प्रति उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान मोहम्मद अय्यूब कालिया ने बताया कि पूरे 5 साल पालिका अध्यक्ष पद पर रहते हुए उन्होंने मवाना नगर का चहुंमुखी विकास किया है। पालिका के द्वारा ट्यूबवेल समर सेविल आदि लगाकर नगर में जलापूर्ति की क्षमता को बढ़ाया गया गरीब असहाय लोगों को केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा दी गई योजनाओं का पूरा लाभ दिलाया गया नगर के कोने-कोने तक सड़क पहुंचाई कूड़ा निस्तारण प्लांट लगवाया गया प्रदेश सरकार की योजना सामूहिक विवाह योजना का लाभ गरीबों की लड़कियों को दिलाया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीब लोगों के आवास बनवाए गए। लोक डाउन के दौरान जहां सभी घरों में कैद थे हमने नगर के कोने-कोने तक बसे लोगों की मदद की और वैश्विक महामारी कोरोना के शिकार हुए। जिसके बाद वह 14 दिन कोरनटाइम रहे इसके बाद भी वह चैन से नहीं बैठे और लोगों की मदद करते रहे। बता दें कि मोहम्मद अय्यूब कालिया को राष्ट्रीय लोक दल पार्टी ने मवाना नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी बनाया है जो हैंडपंप के चुनाव निशान पर चुनाव लड़ रहे हैं। मोहम्मद अय्यूब कालिया का कहना है कि उन्होंने अपने 5 साल के कार्यकाल में नगर में चौमुखी विकास कराया है और उन्होंने कहा कि 5 वर्ष बहुत जल्द बीत जाते हैं इस बार चुनाव जीतकर नगर के रुके हुए कार्यों तथा कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य किया जाएगा।