पांच लाख रुपये, कार व एसी न मिलने से शादी से इंकार
पीडित पिता ने डीएम से लगाई लडके पक्ष पर कार्रवाई की गुहार
शामली। शहर के मौहल्ला रेलपार शिव विहार निवासी एक व्यक्ति ने सगाई होने के बाद भी पुत्री के पति व ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये की नकदी, कार व एसी की मांग करने व असमर्थता जताने पर शादी करने से साफ इंकार करने का आरोप लगाते हुए डीएम से कार्रवाई की मांग की है।
जनकारी के अनुसार शहर के मौहल्ला रेलपार शिव विहार निवासी सुभाष चंद ने डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसने अपनी पुत्री कोमल का रिश्ता गौरव तालियान पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासी संगम विहार नई दिल्ली के साथ किया था। 15 फरवरी 2022 को रिंग सेरेमनी शामली के एक रेस्टोरेंट में किया गया था तथा दोनों पक्षों की सहमति से शादी की तारीख 8 दिसम्बर तय की गयी थी। 30 नवम्बर को उसका पुत्र संजीव, राजीव व महावीर सभी घरेलू सामान व ज्वैलरी आदि लेकर सगाई करने दिल्ली गए थे। लगन में उन्होंने नकद 1 लाख 51 हजार रुपये व 15 लाख रुपये कीमत की ज्वैलरी व अन्य कीमती सामान भी दिया था, इसके अलावा पांच लाख रुपये अतिरिक्त खर्च किए थे। पीडित सुभाष ने बताया कि उन्होंने शादी का कार्ड छपवाकर उन्हें मिलने वालों व रिश्तेदारियों में भी पहुंचा दिए थे। इसके अलावा हलवाई, मंडप आदि भी बुक कर लिए थे। पीडित का आरोप है कि गत दिवस लडके गौरव ने उनके पुत्र को फोन कर शादी में पांच लाख रुपये नकद, कार व एसी का इंतजाम करने को कहा। जब उन्होंने यह सामान देने में असमर्थता जतायी तो उसने पुत्री के साथ शादी करने से साफ इंकार कर दिया जिससे उनकी समाज में काफी बेइज्जती हुई है। पीडित ने शादी से इंकार करने वाले युवक व उसके परिजनों के साथ कार्रवाई करने तथा उनके द्वारा दिया गया सारा सामान वापस कराए जाने की मांग की है।