जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से अभद्रता करना भारी पड़ा प्रधनाध्यापक को
प्रधनाध्यापक के विरुद्ध एफआईआर के साथ निलंबन
उरई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार से अभद्रता व जान से मारने की धमकी देने वाले इंचार्ज प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरौधा शैलेंद्र सिंह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज साथ ही तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। इंचार्ज प्रधानाध्यापक शैलेंद्र सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पहुंचकर अमर्यादित अभद्र एवं असंसदीय भाषा का प्रयोग किया जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शैलेंद्र की समस्या के बारे में जाना तो किसी भी प्रकार की समस्या विभागीय कार्य न बताकर केवल अपशब्दों का ही प्रयोग करता रहा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के स्टाफ द्वारा शैलेंद्र को अपशब्दों का प्रयोग करने से रोकने का प्रयास किया गया तो कार्यालय के स्टाफ को भी अपमानित करने लगा उनके लिए भी अभद्र अमर्यादित अपमानजनक भाषाओं का प्रयोग करता रहा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व स्टाफ को निरंतर गाली गलौज करता रहा। इंचार्ज प्रधानाध्यापक शैलेंद्र सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जान से मारने की धमकी दी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक पीपरौंधा के विरुद्ध थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई साथ
अध्यापक कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन के आरोप
में शैलेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।