दलित एवं पिछड़ों का विरोधी है यह सरकार
उरई। नगर निकाय चुनाव पर हाईकोर्ट से आज के फैसले के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा दलितों व पिछड़ों की विरोधी है। पिछड़ों के अधिकार को बचाने के लिए सपा इस फैसले के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट तक लड़ाई लड़ेगी। सपा अध्यक्ष उरई मे राठ रोड पर दिवंगत सपा नेता सुरेन्द्र मौखरी को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर आए थे। इस दौरान पत्रकारों से संक्षिप्त चर्चा में उन्होंने कहा कि भाजपा ने सरकारी नौकरियों में पिछड़ों का आरक्षण समाप्त किया,अब वह उनका राजनीतिक आरक्षण भी छीनना चाहती है, इसे लेकर पिछड़ों, दलितों को कमर कस कर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए। समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से इस मामले में मोर्चा संभालेगी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के प्रश्न पर उन्होंने प्रश्न का जवाब न देकर कहा कि यात्रा में शामिल होने का उन्हें कोई निमंत्रण नहीं मिला है। आज सिर्फ नगर निकाय चुनाव में समाप्त किए गए आरक्षण का मुद्दा सामने है इसलिए अन्य मुद्दों पर चर्चा का कोई औचित्य नहीं है।