डीएम-एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में रक्षाबंधन एवं मोहर्रम के पर्व शांति एवं कानून व्यवस्था को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न
उरई(जालौन)।जिलाधिकारी चाँदनी सिंह व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आगामी रक्षाबंधन मोहर्रम के पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों विभिन्न समुदायों के संभ्रांत नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में समिति के सदस्यों से समस्याओं एवं निराकरण हेतु सुझाव लिए गए साथ ही संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखते हुए पर्व को रीति रिवाज के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि अपना जनपद हमेशा से आपसी भाईचारा व गंगा जमुना तहजीब की मिसाल रहा है। उन्होंने कहा कि कहीं पर कोई समस्या या विवाद हो तो जिला प्रशासन को सूचित करें जिससे समय रहते ही समस्या का उचित निस्तारण किया जा सके, ऐसा कोई कार्य न करें जिससे कि एक दूसरे की धार्मिक भावनाएं आहत हो। उन्होंने कहा कि ताजिया परंपरागत मार्गों पर से ही निकाले ताजिया की ऊंचाई मानक के अनुरूप रहे अनावश्यक रूप से कोई नई परंपरा ना डालें। उन्होंने नगर पालिका नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को साफ सफाई व्यवस्था एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जुलूस संबंधित क्षेत्र में भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। उन्होंने विद्युत विभाग को अपनी सक्रियता बढ़ाने तथा जो भी कमियां हैं उन्हें तत्काल दूर करने के निर्देश दिए विद्युत संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। पुलिस अधीक्षक ने सभी धर्मों के धर्मगुरु से कहा कि सभी धर्म समुदाय के लोग आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण को बनाए रखें। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दिया जाए किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देकर सीधे जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को सूचित करें जिससे समय रहते समस्या का निदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट करने पर संबंधित के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी, उप जिलाधिकारी/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा, क्षेत्राधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी आदि संबंधित अधिकारी सहित संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।