नगर निकाय चुनाव में अभिनव तकनीक के प्रयोग ने निर्वाचन को बनाया सरल और सुगम

नगर निकाय चुनाव में अभिनव तकनीक के प्रयोग ने निर्वाचन को बनाया सरल और सुगम

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | नगर निकाय चुनाव को शांति के साथ सफलता पूर्वक आयोजित किए जाने को लेकर जिला प्रशासन ने जहां समस्त मतदान केंद्रों और संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की, वहीं नगर निकाय निर्वाचन एप ने भी निकाय चुनाव को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

जिला प्रशासन ने निकाय चुनाव को लेकर मतदान प्रतिशत को बढ़ाना और निर्वाचन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना, लक्ष्य निर्धारित किया था ,जिसके लिए जहां एक ओर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन संपन्न कराना संभव हुआ, वहीं नगर निकाय निर्वाचन एप के माध्यम से मतदाताओं को एक क्लिक में कंट्रोल रूम और मतदान केंद्र की लोकेशन की जानकारी मिली ,जिसने मतदाताओं के लिए प्रक्रिया को और भी सुगम बनाया। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी राजकमल यादव ने बताया कि ,एप के माध्यम से एक बड़ी संख्या में मतदाताओं को सिंगल क्लिक पर लोकेशन मिली ,जो तकनीक के अभिनव प्रयोग की सफलता को दर्शाता है और ई गवर्नेंस का मॉडल है ,जिससे युवाओं में ऐप का उपयोग करने से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए उत्सुक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते रहे |