जनपद के बडौत, खेकड़ा व बागपत में मतगणना के मद्देनजर रूट रहेगा डायवर्ट
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत | जनपद की तीनों तहसीलों की निकायों की कल होने वाली मतगणना के मद्देनजर बागपत, बडौत व खेकड़ा मार्गों पर रूट डायवर्ट किया गया है | सुबह 6 बजे से मतगणना समाप्त होने तक रूट डायवर्ट रहेगा |
यातायात पुलिस के अनुसार लखमीचंद पटवारी कालेज में मतगणना के मद्देनजर दिल्ली की तरफ से 709 बी मार्ग से आने वाले वाहनों को पाठशाला पुलिस चौकी से कस्बे की ओर जाना होगा तथा काठा मार्ग से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे | वहीं पेरिफेरल से आने वाले वाहन ,जो दिल्ली की ओर जाना चाहेंगे, उन्हें पेरिफेरल से ही अपने गंतव्य के लिए जाना होगा |
बागपत के पृथ्वीराज चौहान कालेज में मतगणना को देखते हुए बाईपास मार्ग के बदले राष्ट्र वंदना चौक चौराहे से अपने गंतव्य पर जाना होगा | वहीं गाजियाबाद या मुरादनगर से आने वाले वाहनों को पिलाना भट्टा से 334 बी से आवागमन करना होगा |
बडौत के मतगणना केंद्र गुराना मंडी मार्ग को भी सभी प्रकार के वाहनों को डायवर्ट रूट से आवागमन करना होगा | इस दौरान मेरठ से अमींनगर सराय बडौत मार्ग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा | मेरठ से बडौत बागपत या सोनीपत आदिष के लिए भारी वाहनों के लिए बरनावा पुलिस चौकी से दाहा मार्ग तथा आगे 709 बी मार्ग पर चलकर गंतव्य के लिए जाना होगा |
वहीं मतगणना से जुड़े कार्मिकों, अधिकारियों, पुलिस और मीडिया के वाहनों को मतगणना केंद्र पर जाने के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल तक जाने दिया जाएगा |