चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ के बाद घायल 2 गौकसों सहित 4 गिरफ्तार, 1 कांस्टेबल भी हुआ घायल
घायल गौकस जावेद पर घोषित था 15 हजार का इनाम
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत |थाना कोतवाली पुलिस व सर्विलांस बागपत की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड के बाद पुलिस ने गौकशी करने वाले 15 हजार रुपये के इनामी शातिर अभियुक्त सहित 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार | जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 अवैध तमंचे, 4 जिंदा व 2 खोखा कारतूस, 70 किलो गौमांस तथा 2 गाडी की गई बरामद। मुठभेड़ में एक कांस्टेबल भी हुआ घायल |
बताया गया कि, पुलिस को सूचना मिली थी कि, नैथला गाँव के जंगल में गौकशी कर अभियुक्त गौमांस गाडी में डालकर ला रहे हैं | सूचना के आधार पर सक्रिय होते हुए सर्विलांस टीम के सहयोग से कोतवाली पुलिस ने नैथला मोड पर चैकिंग अभियान चलाया | नैथला की तरफ से आती हुई गाडियों को रुकने का इशारा किया ,तो उधर से पुलिस पर फायर कर दिया | बचाव में पुलिस द्वारा भी जवाबी कार्रवाई करते हुए की गई फायरिंग में दो अभियुक्त घायल हो गये | मुठभेड़ में पुलिस कांस्टेबल विकास भी घायल हो गया |
पकड़े गए अभियुक्तों में शातिर जावेद पुत्र ममनून पर गौवध सहित धारा 420 व 307 के तीन मुकदमे कायम हैं तथा उस पर 15 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था | वहीं राजा अली पुत्र शराफत, फरमान पुत्र इखलाक तथा सलमान पुत्र शाहिद मुस्तफाबाद थाना दयालपुर दिल्ली के रहने वाले हैं |
उपनिरीक्षक विनोद कुमार व वीके शर्मा सहित सर्विलांस टीम द्वारा किए गए सफल अभियान पर गौ प्रेमी समाज ने पुलिस टीम को बधाई दी है तथा कांस्टेबल विकास के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है |