शिवांश राणा का सैनिक स्कूल में चयन,परिजनों में हर्ष का माहौल

शिवांश राणा का सैनिक स्कूल में चयन,परिजनों में हर्ष का माहौल

*शिवांश राणा का सैनिक स्कूल में चयन,परिजनों में हर्ष का माहौल*

थानाभवन क्षेत्र के गाँव नोजल नोजली के निवासी पूर्व प्रधान अनिरुद्ध राणा के पुत्र शिवांश राणा का सैनिक स्कूल के लियॆ चयन होने पर उनके परिवार व सगे संबंधियों में हर्ष का माहौल है।

इस बारे में उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि उनके पुत्र ने सेनिक स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लियॆ आवेदन किया था जिसमे सभी अहर्ताओं को पास करके इंटरव्यू में पहुंचा था अब उन्हें स्कूल के मैनेजमेंट की तरफ से बेटे के चयन होने की सूचना मिली है जिस पर सभी गर्व की अनुभूति कर रहे हैं।बेटे शिवांश को बाकी फोर्मल्टीज को पूरा करने के लिए 21 मार्च दिन मंगलवार को सैनिक स्कूल सरोजनी नगर लखनऊ में बुलाया गया था।शिवांश का सैनिक स्कूल में चयन क्षेत्र के लिए भी हर्ष का विषय है।9 वीं कक्षा व इससे आगे की शिक्षा सैनिक स्कूल सरोजनी नगर लखनऊ में ही हासिल होगी।