ट्रैफिक जाम नियंत्रण को लेकर डीएम की संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित

ट्रैफिक जाम नियंत्रण को लेकर डीएम की संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित
शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में उनके कार्यालय पर शहर में ट्रैफिक जाम के नियंत्रण के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा शहर में ट्रैफिक जाम के नियंत्रण को लेकर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को ट्रैफिक जाम नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहें और शहर में जाम की समस्या ना हो।बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा रास्तों में जहां पर भी सड़कों में गड्ढा है उनको दुरुस्त करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिया।बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को   ट्रैक्टर ट्रॉली में रिफ्लेक्टर लगवाने के निर्देश दिए।आयोजित बैठक में अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने मुंडेट से नई कलेक्ट्रेट तक सड़क चौड़ीकरण को लेकर सर्वे कराकर डीपीआर बनाते हुए टीम बनाकर मार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए। इसके अलावा बैठक में शहर में ट्रैफिक जाम के नियंत्रण को लेकर अधिकारियों के साथ गहन चर्चा कर ट्रैफिक जाम नियंत्रण को लेकर दिए गए निर्देशों के अनुपालन में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।आयोजित बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक, अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, एसडीएम शामली विशु राजा,संहित चीनी मिलों के प्रतिनिधि एवं समस्त संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।