नहीं समझ आता कोरी समाज का दर्द, भाजपा को सिर्फ वोट बैंक की चिंता

नहीं समझ आता कोरी समाज का दर्द, भाजपा को सिर्फ वोट बैंक की चिंता

नहीं समझ आता कोरी समाज का दर्द, भाजपा को सिर्फ वोट बैंक की चिंता- बोले दीपक सैनी 

शामली ज़िला कांग्रेस ने 

राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सोंपा।

शामली ज़िला कांग्रेस कमेटी ने प्रमुखता से उठाई मांग ।

पिछले कई माह से जनपद शामली की ऊन तहसील सहित तीनों तहसीलों मे कोरी समाज का जाति प्रमाणपत्र जारी नहीं हो पा रहे हैं। परेशान लोगों ने शामली कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार ऊन सचिन वर्मा को सोंपकर समाधान की मांग की।बताते चलें कि जनपद शामली की तीनों तहसील क्षेत्र में कोरी जाति बहुत बडी संख्या में निवास करती है। कोरी समाज का आरोप है कि पिछले कई माह से प्रशासन द्वारा कोरी समाज के जाति प्रमाण पत्र बनाने पर रोक लगाई हुई है जिसकी वजह से कोरी जाति के लोगों को भारी समस्या से जूझना पड़ रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक सैनी ने कहा कि कोरी जाति के जाति प्रमाणपत्र जारी नहीं होने से स्कूल में छात्रों के दाखिले नही हो पा रहे हैं। छात्रवृति आने मे भी परेशानी हो रही है। चुनाव खत्म होते ही सरकार द्वारा प्रमाण पत्र जारी करने बंद कर दिये जाते हैं। इससे कोरी समाज के बच्चों का भविष्य अंधकार में जा रहा है कोरी समाज से वोट तो लिया जाता है मगर जब बात अपने भविष्य को लेकर जाति प्रमाण पत्र जारी करने की बात आती है तो उनका अपमान किया जाना । कांग्रेस के यूवा नेता अशवनी शर्मा ने बताया कि काफी लंबे समय से कोरी समाज को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है। केंद्र व राज्य सरकार की भर्तीयों मे असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। भाजपा सरकार के द्वारा राजनीति के तहत कोरी जाति के जाति प्रमाणपत्र जारी करने बंद कराये गए हैं। फ्री का राशन वितरण कराके वोट लेने का काम भाजपा कर रही है।फ्री का राशन बांटने की जगह रोजगार बांटने का काम सरकार को करना चाहिए। अनाज और चावल से ही जीवन नही कटता।रोजगार की बात होनी चाहिये तभी सभी वर्गों का कल्याण हो सकता है। जिला सचिव सुबोध कोरी ने बताया कि ज्ञापन देकर शीघ्र समस्या का समाधान करने की मांग की गई है। समाधान नहीं होने पर बडा आंदोलन करने की रणनीति तैयार की जायेगी। यूवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष निशांत तोमर ने कहा कि कोरी समाज को उनके मूलाधिकारों से वंचित नहीं किया जाना चाहिए।

ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी,,यूवा प्रदेश महासचिव अशवनी शर्मा, यूवा जिला अध्यक्ष निशांत तोमर, जिला सचिव सुबोध कोरी,वीशु एरटी,विधानसभा अध्यक्ष शुभम अत्रि,सचिन खोडसमा,अंशुल शर्मा, मोहित शर्मा, विनोद कोरी रंगाना,पुनीत शर्मा,पूर्ण कोरी, महाबीर सैनी,ज्समोहकम कोरी,श्री चंद , सुरेश सैनी,सुकोरी,अनिल कोरी, मुकेश कोरी,रोहित कोरी, मान सिंह, कार्तिक आदि शामिल रहे।