अलग-अलग हादसों में बाइक सवार दो लोगों सहित किशोर घायल

अलग-अलग हादसों में बाइक सवार दो लोगों सहित किशोर घायल
 चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद किया जिला अस्पताल रेफर
कांधला। क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसे में दो व्यक्तियों सहित एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। घायलों ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की भी मांग की है। शनिवार को थाना क्षेत्र के गांव कनयान निवासी सुनील दत्त अपने साथी मनोज कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर बड़ोत से अपने गांव आ रहा था। बाइक सवार जैसे ही क्षेत्र के एलम बाईपास मार्ग पर पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रही एक कार चालक ने बाइक सवार दोनों लोगों को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। डायल 112 पुलिस ने घायलों को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया। दूसरी और क्षेत्र के गांव भारसी निवासी अमित कुमार अपनी बाइक पर सवार होकर कस्बे के रेलवे मार्ग पर सामान लेने के लिए आया था अमित का 10 वर्षीय पुत्र प्रिंस खड़ी बाइक पर बैठा हुआ था। एक कार चालक ने खड़ी बाइक में टक्कर मार दी जिसमें बाइक पर बैठा किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से घायल किशोर को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने तीनों घायलों को गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। घायलों ने अपना डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद थाने पहुंचकर वाहन चालकों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।