कैराना। एसडीएम की अध्यक्षता में कोतवाली प्रांगण में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया,जिसमें कुल आठ शिकायतें प्राप्त हुईं। मौके पर कोई निस्तारण नही किया जा सका।
शनिवार को कोतवाली प्रांगण में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया,जिसमें उनके समक्ष राजस्व विभाग से संबंधित कुल आठ शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए,जिनमें से किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नही किया जा सका। सभी शिकायतों को एक सप्ताह में निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया है। उपजिलाधिकारी कैराना शिवप्रकाश यादव ने अधीनस्थ अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान कार्यवाह कोतवाली प्रभारी एसआई राजेश कुमार,राजस्व विभाग के अधिकारी तथा कृमचारीगण उपस्थित रहे।
मृतक बने हुए हैं मतदाता
निकाय चुनाव में नगर का एक वार्ड ऐसा भी है,जहां दो दर्जन से अधिक मृतकों के वोट आज भी वोटर लिस्ट में मौजूद हैं,जिन्हें निरस्त कराने के लिए
मोहल्ला आलदरम्यान निवासी नवाब ने एसडीएम को शिकायत पत्र देते हुए कहा कि वार्ड संख्या 12 में आज भी मृत हो चुके दो दर्जन से अधिक लोग मतदाता सूची में जीवित हैं,जिनके मत बीएलओ द्वारा काटे नही गए हैं। शिकायती पत्र में कहा गया ही की भाग संख्या 37 व 38 में मृत हो चुके लगभग दो दर्जन लोगों के वोट आज भी सूची में हैं,जिन्हें जांच उपरांत निरस्त किया जाए।