धार्मिक स्थल के पास के गंदगी के ढेर से लोग परेशान
नगर पंचायत की कार्यशैली से लोगों ने असंतुष्टि जाहिर की
धार्मिक स्थल के पास के गंदगी के ढेर से लोग परेशान
- मंदिर पर जाते वक्त लोगों को बदबू एवं गंदगी का करना पड़ता है सामना
- नगर पंचायत की कार्यशैली से लोगों ने असंतुष्टि जाहिर की
थानाभवन- मंदिर कचोरी नाथ एवं संत बूढा बाबू तालाब के पास गंदगी एवं सड़क में पानी भरने से श्रद्धालुओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए नगर पंचायत की कार्यशैली से असंतुष्टि जाहिर करते हुए समाधान की मांग की है।
बरसात के मौसम से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी नगर पंचायत एवं संबंधित ग्राम पंचायत नगर पालिका व महानगरपालिका को निकासी व्यवस्था ठीक करने एवं सभी नालों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश दिए थे। इसके चलते थानाभवन में भी निकासी व्यवस्था एवं नालों की सफाई के लिए एक मोटी धनराशि खर्च की गई एवं कागजो में सभी नालों एवं नालियों की सफाई का काम पूरा कर दिया गया, लेकिन बरसात होते ही नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था एवं निकासी व्यवस्था की पोल खुल गई।थानाभवन कचोरी नाथ मंदिर एवं संत बूढा बाबू तालाब के पास कूड़ा कचरा एवं गंदगी के ढेर लगे हैं। जिससे सावन के समय में भी मंदिर पर आते जाते श्रद्धालुओं को जहां बदबू और गंदगी के पास से होकर गुजरना पड़ता है वही बारिश के कारण पास से होकर गुजर रहे नाले की सफाई ना होने के चलते सड़क पर पानी भरा हुआ है। गंदे पानी से होकर ही श्रद्धालुओं को मंदिर जाना पड़ता है। इसको लेकर श्रद्धालुओं ने नाराजगी जाहिर की है। बीजेपी कार्यकर्ता एवं पूर्व सभासद प्रेमचंद का कहना है कि सावन का महीना चल रहा है हिंदुओं के धार्मिक स्थल कचोरी नाथ मंदिर एवं संत बूढा बाबू तालाब पर श्रद्धालु सुबह शाम यहां आते हैं। लेकिन गंदे पानी से होकर उन्हे जाना पड़ता है। वही मंदिर के पास ही लगे गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। इस रास्ते पर सफाई व्यवस्था नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं को गंदगी के साथ-साथ बदबू का सामना करना पड़ रहा है। जो बेहद ही शर्मनाक है। लोगों का कहना है कि नगर पंचायत को प्राथमिकता के आधार पर धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यहां पर ध्यान देना चाहिए।