जनसंख्या स्थिरता जागरूकता पखवाड़ा शुरू, सभी विभागों से सहयोग का आह्वान
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत| विश्व जनसंख्या दिवस पर 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता जागरूकता अभियान स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से चलाएगी भाजपा | अभियान का शुभारंभ भाजपा मंडल प्रभारी डॉ नीरज कौशिक एवं सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत परिवार नियोजन साधनों के प्रचार-प्रसार पर स्वास्थ्य विभाग का पूरा फोकस है।पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य जनसाधारण को सीमित परिवार के प्रति जागरूक करना है। सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार ने बताया कि इस दौरान योग्य और इच्छुक लाभार्थियों को महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी व परिवार नियोजन के अस्थाई साधन की समुचित सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ नीरज कौशिक ने कहा जनसंख्या स्थिरीकरण के कार्य में आशा बहनें, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री, शिक्षक गण, त्रिस्तरीय पंचायतों के प्रतिनिधि महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं ,इसका सामूहिक प्रयास होना चाहिए।सांसद कार्यालय प्रभारी एवं मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अमित खौखर ने बताया कि ,जनसंख्या स्थिरीकरण में जागरूकता सबसे अहम है तथा यह केवल स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी ही नहीं है। नगर विकास, ग्राम्य विकास, शिक्षा आदि विभागों को भी इससे जुड़ना होगा।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राकेश जैन बीपीएम सचिन मलिक, जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, नगर महामंत्री गौरव शर्मा भानू, जहवीर सौलंकी, फैमली चांसलर काउंसलर ममता देवी, स्टाफ नर्स आरती शर्मा प्रीति, बीएमसी रहमान, मनोज कटारिया आदि मौजूद रहे।