दो माह पूर्व की बैठक में 22 बिंदुओं से संबंधित निर्देशों का पालन नहींं करने पर स्वास्थ्य समिति की बैठक स्थगित

दो माह पूर्व की बैठक में 22 बिंदुओं से संबंधित निर्देशों का पालन नहींं करने पर स्वास्थ्य समिति की बैठक स्थगित

••सीएचसी अधीक्षक अरविंद मलिक के निलंबन के दिए निर्देश

••संविदा कर्मियों की कामचोरी व लापरवाही पर करें कार्यवाही

••जनपद में और भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए जिलाधिकारी प्रयासरत

ब्यूरो डॉ योगेश‌ कौशिक

बागपत | गत 21 जून को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए गए 22 बिंदुओं के निर्देशों का नहींं कर पाए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अनुपालन | जिलाधिकारी ने की बैठक स्थगित |सीएचसी खेकड़ा के अधीक्षक अरविंद मलिक ने की सीएचसी पर लापरवाही, निलंबन के लिए प्रस्ताव भेजने के दिए निर्देश | संविदा कर्मी कार्य न करें ,तो उन पर की जाए कार्यवाही |स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के दिए गए आबश्यक निर्देश |अगली बैठक में तैयारी के साथ आएं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी |

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज सीएमओ कार्यालय सभागार में पहुंच कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिसके क्रम में 21 जून 2023 को पहली डीएचएस की बैठक हुई थी ,जिसमे से 22 बिंदुओं पर निर्देश दिए, जिसका संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोई अनुपालन नहींं किया | जिलाधिकारी ने पांच बिंदु ही देखे, जिन पर पूर्व में दिए गए निर्देशों का कोई अनुपालन नहीं हुआ ना ही कोई कार्यवाही हुई | ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के दायित्व के प्रति लापरवाही को देखते हुए जिलाधिकारी ने बैठक को स्थगित करने के निर्देश दिए और कहा कि ,जब तक पूर्व की बैठक का कोई अनुपालन नहीं होगा, बैठक करना संभव नहीं है। 

उन्होंने बैठक में निर्देश दिए कि ,जनता के स्वास्थ्य लाभ के लिए शत प्रतिशत अनुपालन होना चाहिए स्वास्थ्य लाभ देने में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेकड़ा के अधीक्षक डॉ अरविंद मलिक ने अपने दायित्वों का शत प्रतिशत अनुपालन नहीं किया और उन्होंने विभाग के साथ झूठी और फर्जी सूचनाओं का आदान प्रदान किया ,जिसके कारण उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उनके निलंबन के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए और उनका वेतन रोकने के भी निर्देश दिए।

 

जिलाधिकारी ने कहा, चिकित्सक अपना कार्य सेवा भाव के साथ और अच्छा करें, हमारी प्राथमिकता जनपद में बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य देना है। जिलाधिकारी ने कहा योजनाओं के अंतर्गत आम व्यक्ति को लाभ प्राप्त हो सकता है और उसे अच्छा स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सकता है उनका व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाए स्वास्थ्य विभाग में डिस्टिक कोऑर्डिनेटर , डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ,सीएचओ भी अन्य कार्यों में योजनाओं के अलावा सहयोग करें ,जिससे कि जनपद की स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक हो सकें और व्यक्ति को उसका लाभ प्राप्त हो ।

 

जिलाधिकारी ने कहा ,जो संविदा कर्मी अच्छा कार्य नहीं कर रहे हैं और अपने दायित्वों के प्रति सचेत नहीं है तथा ईमानदार नहीं है ,ऐसे कर्मियों को चिन्हित करते हुए उन पर भी कार्यवाही करें ।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधिकारी डॉ महावीर कुमार, सीएमएस सुमन चौधरी ,जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन मैत्रय, डिप्टी सीएमओ डॉ यशवीर ,समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक बागपत डॉ विभाष राजपूत आदि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।