गौशाला के पास जंगल में दिखा बाघ लोगों में दहशत

कुछ लोगों ने कहा गुलदार तो कुछ ने कहा बाघ

गौशाला के पास जंगल में दिखा बाघ लोगों में दहशत

गौशाला के पास जंगल में दिखा बाघ लोगों में दहशत

- कुछ लोगों ने कहा गुलदार तो कुछ ने कहा बाघ

- जंगल में पंजों के निशान भी मौजूद

- किसानों को अनहोनी होने की आशंका

थानाभवन क्षेत्र में बजाज शुगर मिल के सामने वाले हिस्से में स्थित मसाबी देहात गौशाला के पास खेत में कम कर रहे किसानों एवं गौशाला संचालक ने जंगल में बाग दिखाई देने का दावा किया है सूचना वन विभाग को भी भेजी गई है जबकि बाग के पंजों के निशान भी जंगल में दिखाई दिए हैं पशु चिकित्सा ने भी बाग की आवाज सुनने का दावा किया है फिलहाल क्षेत्र के किसानों एवं ग्रामीणों में सूचना से दहशत का माहौल है।

जनपद बिजनौर में गुलदार के आतंक से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। जबकि अब शामली जनपद के थानाभवन क्षेत्र में स्थित बजाज शुगर मिल के सामने स्थित मसावि देहात के जंगल में गौशाला मौजूद है। गौशाला संचालक मुकेश का कहना है कि जब वह पशुओं के लिए चारा काट रहा था। तब उसने एक खेत से दूसरे खेत में गुलदार को जाते हुए देखा है। वही जंगल में काम कर रहे कई किसानों ने बाघ को देखे जाने का दावा किया है। इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को भी दी गई है। सूचना पर ग्रामीण जंगल में भीड़ के रूप में पहुंच गए एवं जिस जगह पर बाघ को देखा गया था वहां बाघ जैसे ही पंजो के निशान भी मिले हैं। थानाभवन पशु चिकित्सा डॉक्टर अंसारी भी मसावि देहात की गौशाला पर पशुओं के रूटीन चेकअप के लिए गए थे। उनका भी कहना है कि उन्होंने गौशाला के आसपास बाघ जैसे पशु की आवाज सुनी है। फिलहाल इस सूचना से क्षेत्र के किसानों एवं ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हालांकि अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि ग्रामीणों ने जिस पशु को देखा है वह गुलदार है या बाग। फिलहाल पशु चिकित्सक ने भी क्षेत्र के लोगों को सावधानी बरतने की बात कही है। इस मामले में खबर लिखे जाने तक वन विभाग की टीम नहीं पहुंची थी।