निर्वाचक नामावली में अपना नाम जुड़वाने या संशोधित करने का अंतिम अवसर

निर्वाचक नामावली में अपना नाम जुड़वाने या संशोधित करने का अंतिम अवसर
शामली। नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों के निवासियों को एतद्द्वारा यह सूचित किया जाता है कि उक्त नगर निकाय की वार्डवार निर्वाचक नामावलियो का आज दिनांक 31.10.2022 को अनन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन करा दिया गया है।अपर जिलाधिकारी/निर्वाचक रजि0 अधिकारी शामली श्री संतोष कुमार सिंह ने आज यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों की निर्वाचक नामावली मेरे कार्यालय के अतिरिक्त नीचे वर्णित कार्यालयों/स्थानों में आम लोगों के लिए निःशुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध है।कोई भी व्यक्ति जो निर्वाचक नामावली में अपना नाम जुडवाना चाहे या किसी प्रविष्टि को संशोधित कराना चाहे या किसी व्यक्ति के नाम के सम्बन्ध में आपत्ति करना चाहे, वह इस सम्बन्ध में अपना दावा या आपत्ति निर्धारित प्रपत्र-3क, 3ख, 3ग एवं 3घ में दिनांक 01.11.2022 से कार्यालय समय के दौरान  दिनांक 07.11.2022 तक अपरान्ह 03ः00 बजे तक अपने मतदान स्थल,नगरपालिका परिषदों/ नगर पंचायतों/ कार्यालय,सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी,एवं जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय)शामली में तैनात कार्मिकों या सीधें मुझे प्रस्तुत कर सकता है।विहित समय के पश्चात प्रस्तुत की गई आपत्तियां दावे पर विचार नहीं किया जाएगा।कार्यालय जहाँ नगर निकाय की निर्वाचक नामावली निरीक्षण के लिये उपलब्ध है।
1-जिला निर्वाचन कार्यालय पंचायत एव नगरीय निकाय शामली।
2- कार्यालय सहायक निर्वाचक रजि0अधिकारी,कैराना, शामली,ऊन।
3- सम्बन्धित मतदान केन्द्र।
4-कार्यालय समस्त नगर पालिका परिषद शामली/समस्त नगर पंचायत जनपद शामली।