एसडीएम एवं सीओ से पंजाबी समाज ने कहा साहब रेप पीड़िता को नहीं मिल रहा इंसाफ कहां जाएं!

एसडीएम एवं सीओ से पंजाबी समाज ने कहा साहब रेप पीड़िता को नहीं मिल रहा इंसाफ कहां जाएं!

इसरार अंसारी
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल एक थाने से दूसरे थाने में केस ट्रांसफर करवाने पर भी नहीं मिल रहा इंसाफ मुकदमे में नामजद महिला पुलिस की पकड़ से दूर


मवाना । पुलिस की लचर कार्यप्रणाली एवं प्रश्नचिन्ह उठाते हुए शुक्रवार को रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पंजाबी समाज के लोगों ने एसडीएम अखिलेश यादव व क्षेत्र अधिकारी आशीष शर्मा से मुलाकात की तथा पुलिस द्वारा की जा रही लचर कार्यवाही से असंतोष जताया निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग उठाइ है। बतादें की  विगत दिनों हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम राठौड़ा खुर्द में प्रधानाचार्य द्वारा स्कूली छात्रा के साथ वृंदावन में बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद पूरे पंजाबी समाज में गहरा रोष व्याप्त हो गया था। आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ बलात्कार की धाराओं में मुकदमा दर्ज करा कर पंजाबी समाज द्वारा बीते दिनों एडीजी से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग की गई थी। वहीं थाना हस्तिनापुर की कार्रवाई से असंतोष जता कर मुकदमे को थाना बहसूमा ट्रांसफर कर दिया गया था लेकिन शुक्रवार को तहसील पहुंचे पंजाबी समाज के लोगों ने बताया कि बहसूमा पुलिस भी इस मामले में रुचि नहीं दिखा रही है तथा लचर कार्यवाही से संपूर्ण पंजाबी समाज में रोष व्याप्त है। बीते दिनों थाना बहसूमा के जांच अधिकारी घटनास्थल वृंदावन पहुंचे तथा मात्र एक घंटे में ही साक्ष्य जुटाकर वापस लौट आए जांच अधिकारी ने सीडीआर व सीसीटीवी आदि की जांच कर  वापस लोट आए। इसी से गुस्सा है पंजाबी समाज के लोगों ने शुक्रवार को एसडीएम अखिलेश यादव व सीओ आशीष शर्मा से मुलाकात की तथा जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही कराने तथा मुकदमे में नामजद एक अन्य महिला की गिरफ्तारी की मांग की जिस पर अधिकारियों ने जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस दौरान सुभाष गाब्बा,दीपक बजाज,हर्ष माटा,राजेंद्र उर्फ पप्पू,मन्नू अरोड़ा,राजेश खन्ना सहित बड़ी संख्या में पंजाबी समाज के लोग मोजूद रहे।