लोन न मिलने से उत्तेजित दंपत्ति ने मां-बेटी से की मारपीट

लोन न मिलने से उत्तेजित दंपत्ति ने मां-बेटी से की मारपीट

घर में रखा फ्रिज भी उठाया, पुलिस ने मां-बेटी का कराया मेडिकल परीक्षण
पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया, भैंसवाल गांव का मामला

गढ़ीपुख्ता। क्षेत्र के गांव भैंसवाल में पैसा देने के बावजूद भी लोन न मिलने से उत्तेजित दंपत्ति ने घर में रखा फ्रिज उठा लिया तथा विरोध करने पर महिला व उसकी पुत्री को मारपीट कर घायल कर दिया। पीडिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव भैंसवाल निवासी महिला शकीला की सहारनपुर क्षेत्र के गांव कुंडा निवासी लोन पास कराने वाले एजेंट उस्मान के साथ जान पहचान थी। शकीला ने कुछ दिन पूर्व भैंसवाल के ही शौकीन पुत्र मौहम्मद को लोन पास कराने की बात कहते हुए उससे पांच हजार रुपये लेकर उस्मान को दे दिए थे लेकिन जब काफी समय तक उसका लोन नहीं हुआ तो शौकीन ने शकीला से अपने पैसे वापस कराने की मांग की लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी शौकीन को उसके पैसे नहीं मिले। गुरुवार को उत्तेजित शौकीन अपनी पत्नी के साथ शकीला के घर पहुंचा तथा वहां रखा फ्रिज उठा लिया। जब शकीला ने इसका विरोध किया तो शौकीन व उसकी पत्नी ने शकीला व उसकी पुत्री नगमा के साथ लाठी, डंडों से मारपीट की जिसमें मां-बेटी घायल हो गयी। शोर शराबा होने पर आरोपी धमकी देते हुए वहां से चले गए। घायल मां-बेटी तुरंत गढीपुख्ता थाने पहुंची तथा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मां-बेटी को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया वहीं गांव में दबिश देकर मारपीट के आरोपित शौकीन को हिरासत में ले लिया।