चौ चरण सिंह संदेश यात्रा के जरिये रालोद का 15 लोकसभा क्षेत्रों में होगा जनजागरण
••संदेश यात्रा का शुभारंभ 29 नवंबर को सहारनपुर से 23 दिसम्बर को किसानों घाट पर समापन
•• संदेश यात्रा के दौरान संबंधित जिले में खेल प्रतियोगिता का भी कार्यक्रम
संवाददाता डॉ अरुण राठी
बिनोली ।राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं की एक बैठक गगन धामा के आवास पर हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए रालोद के वरिष्ठ नेता राजू तोमर सिरसली ने कहा कि, पूर्व प्रधानमंत्री चौ चरण सिंह की विचारधारा तथा उनका संदेश गांव गांव जन जन तक पहुंचाने के लिए चौधरी चरण सिंह संदेश रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है ,जो 29 नवंबर को सहारनपुर से होगा।
कहा कि,किसानों के मसीहा धरतीपुत्र चौधरी चरण सिंह हर किसान व हर नौजवान के दिलों में बसे हुए हैं हमारे नेता जयंत चौधरी के अंदर चौधरी साहब की छवि साफ तौर पर दिखाई देती है । रथ यात्रा का शुभारंभ 29 नवंबर को सहारनपुर से होगा । रथ यात्रा पश्चिम उत्तर प्रदेश की 15 लोकसभा वह 75 विधानसभा में चौधरी साहब की विचारधारा व नीतियों का प्रचार प्रसार करेगी। बताया कि,सहारनपुर मंडल ,मेरठ मंडल ,मुरादाबाद मंडल ,अलीगढ़ व आगरा मंडल में जाएगी ।
यात्रा 23 दिसंबर को चौधरी साहब की जयंती किसान दिवस पर दिल्ली के किसान घाट पर संपन्न होगी। इस अवसर पर रालोद सुप्रीम व राज्यसभा सदस्य जयंत चौधरी मौजूद रहेंगे। रथ यात्रा का मकसद, खास तौर से युवाओं को प्रेरित करना ,युवा पीढ़ी नशे की ओर ना बढे तथा रोजगार पर ध्यान केंद्रित रखे । इस दौरान जिस जिले में रथ यात्रा जाएगी, वहां खेल प्रतियोगिता कराई जाएंगी । युवा पीढ़ी का खेलों की तरफ ज्यादा रुझान बढे तथा युवा पीढ़ी को चौधरी साहब के आदर्श पर चलकर उनके बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया जाएगा। रथ यात्रा का आयोजन खेल प्रकोष्ठ द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर गगन धामा गुलबीर धामा विनोद अजीत संजीव शहजाद कपिल प्रशांत समीम वीरेंद्र धामा महेश धामा उपेंद्र आदि उपस्थित रहे।