बच्चों को छात्रवृत्ति परीक्षा में विशेष कोचिंग देने पर जनपद के 8 उत्कृष्ट शिक्षक लखनऊ में सम्मानित

बच्चों को छात्रवृत्ति परीक्षा में विशेष कोचिंग देने पर जनपद के 8 उत्कृष्ट शिक्षक लखनऊ में सम्मानित

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ अजय कुमार सिंह ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2022-23 में छात्रों के आवेदन एवं तैयारी कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु बिनौली, बागपत, खेकड़ा से चयनित 8 उत्कृष्ट शिक्षक- शिक्षिकाओं को सम्मानित किया।लखनऊ के रानी लक्ष्मीबाई कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विवेक नौटियाल उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा भगवती सिंह संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक एवं मनोज घोष आदि अतिथि के रूप में रहे। 

मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में चयनित छात्राओं को कक्षा 9 से 12 तक प्रत्येक माह 1000 रुपये की राशि का अनुदान सरकार द्वारा प्राप्त होता है। इन छात्र-छात्राओं को यह अनुदान राशि 4 वर्षों तक कुल 48000 रुपये सरकार द्वारा प्रोत्साहन के रूप में दी जाती है। इसके लिए छात्र-छात्राओं को परीक्षा में न केवल उत्तीर्ण होकर ,बल्कि मैरिट में अपना स्थान बनाना पड़ता है, जिसके लिए बेसिक के शिक्षकों द्वारा इन प्रतिभागियों की तैयारी भी कराई जाती है। 

पांच या पांच से अधिक विद्यार्थियों के चयन हेतु बागपत जिले से आठ शिक्षक- शिक्षिकाओं को लखनऊ में सम्मानित किया गया। इनमें मुख्य रूप से डॉक्टर मनोज कुमार विश्नोई ऋषिपाल सिंह बिजेंद्र सिंह अंकित कुमार श्याम बाला रेनू चौधरी पिंकी शर्मा रितु शर्मा गगन प्रीत जिले की कोऑर्डिनेटर सोनू निगम को भी उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।