गेहूं बुआई में सीड ड्रिल के प्रयोग करें किसान
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा। कृषि विज्ञान केंद्र के तत्वाधान में बुधवार को ग्राम अब्दलपुर में आयोजित कृषक गोष्ठी में गेहूं बुआई में सीड ड्रिल के प्रयोग पर जोर दिया गया , वहीं कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों के प्रश्नों के उत्तर दिए।
इस दौरान किसानों को जानकारी देते हुए कृषि अभियंत्रण वैज्ञानिक इंजी गौरव शर्मा ने बताया कि, छिड़काव विधि के द्वारा किए गए गेहूं की बुवाई में 10 से 15 किलो प्रति बीघा की दर से बीज की जरूरत पड़ती है। वहीं यदि हम सीड ड्रिल से बुवाई करते हैं, तो 8 किलो प्रति बीघा की दर से बीज प्रयोग होगा। पंक्ति में बुआई होने से सिंचाई करने से निराई गुड़ाई में भी सुविधा रहती है तथा पौधों को पर्याप्त प्रकाश संश्लेषण से अधिक उपज प्राप्त होती है।
किसानों में ईश्वरदत्त शर्मा,सुरेंद्र, रामनारायण, सतीश, सुरेश त्यागी सागर शर्मा, अभिनव, योगेश शर्मा, विजय धामा आदि मौजूद रहे।