सांकरौद में निकली मतदाता जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक व भाषण प्रतियोगिता

सांकरौद में निकली मतदाता जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक व भाषण प्रतियोगिता

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा ।मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सांकरौद के जनता हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने गांव में रैली निकाली। ग्रामीणों को वोट के महत्व की जानकारी दी तथा वोट बिना कोई घर न छूटे,18 वर्षीय वोट बनाएं, लोकतंत्र मजबूत बनाएं का संदेश दिया गया।

रैली शुभारम्भ विद्यालय परिसर में नोडल अधिकारी ज्वाला प्रसाद और प्रधानाचार्य नरेन्द्र धामा ने झंडी दिखाकर किया। रैली गांव का भ्रमण कर विद्यालय परिसर पहुंची। वहां आयोजित भाषण प्रतियोगिता में लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर चर्चा हुई। लघु नाटिका के माध्यम से पहले मतदान, फिर बाकी काम का संदेश दिया गया। बीएलओ नेहा, पूजा ने मतदान सूची में नाम दर्ज कराने की पूरी जानकारी दी। कार्यक्रम में जयप्रकाश तोमर, सतेंद्र सिंह, गौरव कुमार, नरेंद्र, अमरजीत, दीपक, राम कुमार आदि शामिल रहे।