गांधी इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, 2, व 3 दिसम्बर को सभी मतदान केंद्रों पर चलेगा विशेष अभियान

  गांधी इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, 2, व 3 दिसम्बर को सभी मतदान केंद्रों पर चलेगा विशेष अभियान

••जैन डिग्री कॉलेज में ,उम्र 18 -19 के 386 नए वोट बनाए

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत ।स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत उपजिलाधिकारी ज्योति शर्मा के पर्यवेक्षण में गांधी इंटर कॉलेज में आज मतदाता बनने हेतु जागरूक किया गया। इस दौरान जनपद में रैली ,संगोष्ठी हुई व नुक्कड़ नाटक दिखाकर लोगों को वोट बनवाने और मतदान के महत्व को बताया गया।इस दौरान खेकड़ा के गांधी इंटर कॉलेज व जैन डिग्री कॉलेज में 386 नए मतदाता 18 -19 उम्र के मध्य वाले बनाये गए।

उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने कहा कि ,जो युवा एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, वह अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करायें। उन्होंने लोगों से अपील कि, स्वयं व दूसरों को जागरूक करें विशेषकर महिलाओं एवं युवा मतदाता जिनकी संख्या जनपद‌ में अनुपात में कम पंजीकृत है ,उनके लिए पंजीकरण पर विशेष ध्यान एवं दिव्यांग मतदाताओं का पंजीकरण किया जाना है।