भट्टा बस्ती में चलता है जुआ, पुलिस बेखबर
सं
खेकड़ा।कस्बे की भट्टा बस्ती में रोजाना जुआ खेला जाता है। परेशान बस्तीवासी पुलिस को इसकी सूचना दे चुके है, लेकिन कोई कार्रवाई नही होने से संंचालकों के हौसले बुलंद हैं।
कस्बे में फखरपुर जंगल से जुडी भटटा बस्ती के लोग जुआरियों से परेशान है। लगभग रोजाना यहां जुआ सटटा खेला जा रहा है। बस्ती के सुरेन्द्र, शौकत, नवाब, देवेन्द्र, नरेश आदि ने बताया कि यहां कस्बे भर से जुआरी आते है। हारने वाले लोग रोजाना दंगा फसाद करते है। पुलिस को भी कई बार इसकी सूचना दी चुकी है। लेकिन फिर भी जुआरियों पर लगाम नही लग पा रही है। उन्होने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से इस रोक लगवाने की मांग की है।