रायबरेली महोत्सव के सफलता पूर्वक सम्पदान के लिए आठ कमेटियां गठित

रायबरेली महोत्सव के सफलता पूर्वक सम्पदान के लिए आठ कमेटियां गठित

रमेश बाजपेई 

रायबरेली ।जिले में संस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने शासन द्वारा प्रस्तावित रायबरेली महोत्सव के आयोजन से सम्बन्धित विभिन्न व्यवस्थाओं एवं कार्यों को ससमय सफलता पूर्वक सम्पादन कराने हेतु आठ गठित समितियों का गठन किया है। गठित समिति में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), अपर जिलाधिकारी (वि0रा0), अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, जिला सूचना अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद रायबरेली, जिला कोषाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, उप जिलाधिकारी सदर,अधिशाषी अभियन्ता, रायबरेली विकास प्राधिकरण सहित अन्य अधिकारियों को शामिल किया गया है।जिलाधिकारी ने गठित समिति में सामान्य प्रबंधन समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्धारण समिति, निविदा समिति, आमंत्रण समिति (पास, स्मृति चिन्ह, आमंत्रण), प्रचार प्रसार समिति, लेआउट डिजाइनिंग समिति,  वित्तीय संसाधन/प्रायोजक समिति, कॉफी टेबल/पत्रिका समिति का गठन किया गया है। जिलाधिकारी ने रायबरेली महोत्सव के सम्पूर्ण आयोजन हेतु मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली को नोडल अधिकारी नामित किया है। जिलाधिकारी ने समस्त नामित अधिकारियों से कहा है कि रायबरेली महोत्सव के सफलता पूर्वक सम्पादन हेतु सौंपे गये दायित्वों का समुचित निर्वहन करना सुनिश्चित करें।