बन रहे बाई पास को लेकर आक्रोशित किसानो व लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों की हुई बैठक

बन रहे बाई पास को लेकर आक्रोशित किसानो व लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों की हुई बैठक
बछरावां रायबरेली । कस्बे मे यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पहुरांवा के पास से कन्नावा अल्पिका पर बाईपास बनाया जा रहा है। जो पुनः लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर आगे जाकर मिलेगी। नहर की पटरी पर किसानों को बिना मुआवजा दिए उनके खेतों का अधिग्रहण किया जा रहा है। बाईपास बनाने वाले अधिकारी व ठेकेदारों की मनमानी से किसानों की खड़ी धान की फसल में डंफरो द्वारा मिट्टी डालकर चौपट कर दिया गया। जिसको लेकर किसानों में काफी आक्रोश है साथ ही साथ मानक से अधिक कन्नावा अल्पिका की तल्ली की खुदाई मिट्टी पटाई के चक्कर में की गई। जिससे आगे आने वाले समय में कुलाबा में पानी नहीं चढ़ेगा। और सिंचाई की विकराल समस्या किसानों के सामने आ खडी होगी। किसानों ने प्रदर्शन करके बाईपास पर हो रहे कार्य को रुकवा दिया है किसानों की मांग है कि पहले सरकार द्वारा जमीन का बैनामा करा कर मुआवजा दिया जाए। उसके बाद ही जमीन का अधिग्रहण किया जाए। जबरिया अधिग्रहण नहीं चलेगा इसके लिए चाहे किसानों को धरना प्रदर्शन ही क्यों न करना पड़े। किसानों की समस्याओं को निजात दिलाने के लिए उच्चाधिकारियों की किसानों के साथ एक बैठक का आयोजन नगर पंचायत कार्यालय बछरावां में किया गया जिससे कोई बीच का रास्ता निकल सके लेकिन उच्चाधिकारी अपनी मनमानी में  केवल अपनी बात रखते रहे। लोक निर्माण विभाग के एई उत्तम सिंह ने बताया कि अभी हमारे पास पैसा नहीं है पैसा होने पर बैनामा करा कर किसानों को मुआवजा दे दिया जाएगा पहले हम लोग बाईपास बना ले इस मौके पर अनमोल कंस्ट्रक्शन से ठेकेदार भी मौजूद रहे। इस बैठक में किसानों की बात को ध्यान नहीं दिया जिससे मामला जस का तस रहा बैठक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी।