नलकूपों पर चोरी की दो घटनाओं का खुलासा, एक गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
अपराध नियंत्रण और अपराधियों की शामत के चलते लेडी सिंघम के रूप में जानी जाती हैं थाना प्रभारी साक्षी सिंह
संवाददाता संजीव कुमार
बालैनी।अपराध नियंत्रण और अपराधियों पर अंकुश में 'नो डिले', का क्षेत्र में रुतबा कायम करने वाली लेडी सिंघम थाना प्रभारी साक्षी सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस ने ट्यूबवेलों पर हुई चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए एक चोर को किया गिरफ्तार, जिसके पास से चोरी हुआ सामान तथा चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त पेचकस और प्लास आदि भी बरामद किए हैं।
दो दिन पहले बालैनी क्षेत्र के हबीबपुर नंगला गाँव के जंगल में किसान श्याम सिंह की टयूबवेल से चोरों ने हजारों रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया था ,जिसकी रिपोर्ट थाने पर दर्ज की गई थी। पुलिस तभी से चोरों की तलाश में लगी हुई थी।
मंगलवार की रात पुलिस ने चोरी के इरादे से घूम रहे मविकला निवासी संदीप पुत्र ओमपाल को चेकिंग के दौरान पकड़ लिया।जब उससे पूछताछ की गई ,तो उसने श्याम सिंह की टयूबवेल पर चोरी करना कबूल किया। पूछताछ में इसके अलावा 15 दिन पहले सिंघावली अहीर क्षेत्र के पिलाना गाँव के जंगल में सोनू की टयूबवेल से हुई चोरी करना भी अभियुक्त ने कबूल कर लिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी किया गया केबिल और चोरी करने में प्रयुक्त पेचकस, प्लास सहित अन्य सामान बरामद कर उसे न्यायलय में पेश किया ,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।