अधिशासी अधिकारी पर महिला सभासदों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप

सभासदों ने अधिशासी से बताया जान का खतरा

अधिशासी अधिकारी पर महिला सभासदों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप

अधिशासी अधिकारी पर महिला सभासदों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप

- सभासदों ने थाना प्रभारी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की

- सभासदों ने अधिशासी से बताया जान का खतरा

जलालाबाद/थानाभवन- अधिशासी अधिकारी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदों के बीच तनातनी का मामला बढ़कर थाने तक पहुंच गया। महिला सभासदों एवं अन्य कई सभासदों ने अधिशासी अधिकारी पर गाली गलौज एवं दुर्व्यवहार व जान का खतरा बताकर थाना प्रभारी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जनपद शामली की जलालाबाद नगर पंचायत के निर्वाचित सभासदों ने थाना प्रभारी थानाभवन को एक तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि 26 दिसंबर 2023 को बोर्ड बैठक समाप्त होने के बाद वह कमरे में बैठे थे और विकास कार्यों की चर्चा कर रहे थे तभी अधिशासी अधिकारी ने वहां पहुंचकर गाली गलौज करना शुरू कर दिया। कहा कि तुम लोग उच्च अधिकारियों से मेरी शिकायत करते हो। महिला सभासदों ने आरोप लगाया कि हमारे साथ भी दुर्व्यवहार करते हुए अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार ने गाली गलौज की है। आरोप कि अधिशासी अधिकारी दबंग एवं झगड़ालू किस्म का व्यक्ति है एवं गुंडे किस्म के लोग अपने साथ रखते हैं। कई अन्य थानों में भी अधिशासी अधिकारी पर मुकदमे दर्ज हैं एवं मनमर्जी तरीके से नगर पंचायत में प्रस्ताव पास करवाने का दबाव बनाते हैं। वह नगर पंचायत में गलत काम करने पर आमादा है। सभी सभासदों ने अपनी जान का खतरा भी अधिशासी अधिकारी से जताया हैं। तहरीर देने वाले सभासदों में इमराना, इकबाल, गुलाम मोहम्मद, जावेद, राजेश शर्मा, राशिद अहमद, धर्मवीर आस्फा, इसाक सैफी, शमीमा मंसूरी शामिल रहे।

इस मामले में थानाभवन थाना प्रभारी नेत्रपाल सिंह से जानकारी ली गई तो उनका कहना है कि सभासदों द्वारा दी गई तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।