चेकिंग के लिए रुकने के बदले पुलिस टीम पर किया फायर, बाद मुठभेड़ तीन गिरफ्तार, दो तमंचे व कारतूस बरामद

चेकिंग के लिए रुकने के बदले पुलिस टीम पर किया फायर, बाद मुठभेड़ तीन गिरफ्तार, दो तमंचे व कारतूस बरामद

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत। कोतवाली पुलिस पर चेकिंग के दौरान फायरिंग कर भागने की कोशिश कर रहे बाइक पर सवार तीन युवकों को पुलिस ने बाद मुठभेड़ धर दबोचा। गिरफ्तार युवकों के पास से दो तमंचे सहित दो जिंदा व दो खोखा कारतूस भी बरामद किए गए। 

थाना पुलिस और सर्विलांस सैल द्वारा संयुक्त रूप से किए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान एक बाइक पर आ रहे युवकों को रुकने का इशारा किया गया, किंतु उन्होंने बाइक न रोकते हुए पुलिस पर ही फायर झोंक दिया, लेकिन सजगता के साथ पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए तीनों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान 2 अवैध तमंचे व 2 जिंदा तथा 2 खोखा कारतूस भी मिले। पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही शुरू की। 

सर्विलांस सैल प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार चहल, कोतवाली के एसआई जितेंद्र सिंह व ज्ञानेंद्र पाल सिंह सहित हैड कांस्टेबल कवित कुमार, मानसिंह, राजीव कुमार द्वारा किए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान बाद मुठभेड़ पकड़े गए युवकों में ग्राम ढिकाना के पुनीत व बिट्टू तथा जोनमाना के अंकुर उर्फ टीटी शामिल हैं। इनमें अंकुर व बिट्टू उर्फ कैरी पर थाना क्षेत्र में धारा 307 सहित आर्म्स एक्ट में करीब आधा दर्जन मुक़दमे दर्ज हैं।