राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ ने महिलाओं को सिलाई मशीनें भेंट, 100 गरीब परिवारों को कंबल बांटे

राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ ने महिलाओं को सिलाई मशीनें भेंट, 100 गरीब परिवारों को कंबल बांटे

हर जरूरतमंद की सहायता में महासंघ सतत् प्रयासरत : आरडी शर्मा

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत। नगर में वात्सायन पैलेस में राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम‌ में जनपद की पांच महिलाओं को सिलाई मशीन देकर सम्मानित किया गया तथा महिला सशक्तिकरण के लिए आगे भी प्रोत्साहन किया जाता रहेगा। इस मौके पर गरीब परिवारों को 100 कंबल वितरण किए गए । 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बडौत क्षेत्र के पूर्व विधायक व भाजपा नेता लोकेश दीक्षित ने कहा कि, गरीबों की भलाई करना हम सब लोगों का कर्तव्य बनता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरडी शर्मा ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया । वहीं कार्यक्रम में राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ की कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया । कार्यक्रम में महिलाओं एवं पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । 

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा श्रीमती आरती शर्मा महिला जिलाध्यक्ष , विजय शर्मा जिलाध्यक्ष युवा विं,ग सत्येंद्र शर्मा स्वागत कमेटी अध्यक्ष आदि ने ब्राह्मण समाज को आगे बढ़ाने पर बल दिया। ब्राह्मण जागरूक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरडी शर्मा ट्योढी ने कहा कि, महासंघ गरीबों की सेवा करने में कोई कसर बाकी नहीं रख रहा है । बता दें कि,गत दिसंबर माह में बड़ौत नगर में संगठन की तरफ से 25 बेटियों का सामूहिक विवाह किया गया तथा परंपरा के तहत दान दहेज भी दिया गया था। इस मौके पर सुनील शर्मा पं राजपाल शर्मा योगेश प्रधान धर्मपाल शर्मा विजेंद्र शर्मा विकास शर्मा अवनीश शर्मा राकेश शर्मा विजयपाल शर्मा धर्मवीर शर्मा के अलावा काफी संख्या में महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।