लखपति दीदी बनाने के नाम पर ठगी गई पांच महिलाएं, दी तहरीर

लखपति दीदी बनाने के नाम पर ठगी गई पांच महिलाएं, दी तहरीर

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कस्बे की पांच महिलाओं को लखपति दीदी बनने के लिए लघु उद्योग के लिए बैंक से लोन लेना महंगा पड़ गया। बैंक के ही कर्मचारियों ने उनसे खाते से उनका लोन का पैसा निकाल लिया। कोतवाली पर आरोपी बैंक कर्मियों के खिलाफ तहरीर दे दी गई है।

बैंक लोन से लघु उद्योग चलाकर हजारों महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं। उन्हीं से प्रेरित होकर कस्बे की महिला पूजा, नीता, मंजू, अनुराधा और राखी ने संयुक्त रूप में लघु उद्योग शुरू करने का निर्णय किया। बागपत की एक महिला ने हरियाणा सोनीपत के जीवन बैंक में लोन के लिए उनका आवेदन कराया। लोन पास के लिए बैंक के दो कर्मचारियों से उनका संपर्क भी कराया।उक्त महिलाओं ने उन कर्मचारियों के कहे अनुसार बैंक में 50-50 हजार रुपए के लोन और एटीएम के लिए आवेदन किया।

 महिलाओं का आरोप है कि ,बैंक से 26 अप्रैल 2023 को उन पांचों का ढाई लाख रुपए का लोन पास हो गया। उसी दिन उन्हें एटीएम भी दे दिए गए, लेकिन बैंक के दोनों कर्मचारियों ने उनसे एटीएम यह कहते हुए वापस ले लिए कि ,अभी उनका लोन पास नहीं हुआ है, लोन पास होते ही उनके एटीएम उन्हें दे दिए जाएंगे। इसके बाद 27 अप्रैल 2023 को उनके एटीएम से उनके खातों से लोन का पैसा निकाल लिया गया। पता चलने पर उन्होंने बैंक में दोनों कर्मचारी और बागपत की महिला की शिकायत की, लेकिन बैंक की ओर से उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई और ना ही उनसे उनका पैसा वापस दिलवाया गया। कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि महिलाओं की तहरीर मिल गई है। जांच की जाएगी।