बिजली सप्लाई ठीक से न होने पर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, अधिकारियों पर लापरवाही का लगाया आरोप

बिजली सप्लाई ठीक से न होने पर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, अधिकारियों पर लापरवाही का लगाया आरोप

संवाददाता मो जावेद

छपरौली । कस्बे के मेन बाजार में तीन दिन से बिजली सप्लाई न होने से व्यापारियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ बाजार में प्रदर्शन करते हुए सप्लाई ठीक करने की मांग की है ।

शुक्रवार को कस्बे के मेन बाजार में छोटे जैन मंदिर के पास तीन दिन से बिजली की सप्लाई ठीक से न होने पर व्यापारी संजय जैन ने विद्युत अधिकारी पर आरोप लगाते हुए बताया कि, कोई सुनवाई नही हो रही है। कहा कि,कस्बे के मेन बाजार में तीन दिन से सप्लाई ठीक प्रकार से नहीं हो रही है ।बार बार कटने व जुड़ने से दुकानों में लगे बिजली के उपकरण फुंक जाने की सम्भावना बनी हुई है, जिसकी शिकायत विद्युत विभाग को तीन दिन से लगातार करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं करने पर क्षुब्ध व्यापारियो ने शुक्रवार को भरे बाजार प्रदर्शन करते हुए विभाग को चेतावनी दी कि ,अगर बाजार कि विद्युत सप्लाई ठीक नहीं हुई ,तो विद्युत घर पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।व्यापारियों ने विद्युत विभाग के लाईनमेन पर सुविधा शुल्क लेने का आरोप लगाया है ।

 बिजली विभाग के एसडीओ सचिन गौड़ ने बताया कि, व्यापारियो की कोई लिखित शिकायत नहीं आयी है, शिकायत आते ही सप्लाई ठीक हो जायेगी।