चैन स्नेचिंग में वांछितों की तलाश में महाराष्ट्र पुलिस की दबिश
पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही फरार हो गए आरोपित, टीम ने डेरा डाला
झिंझाना। महाराष्ट्र में चैन स्नैचिंग की घटनाओं में वांछित चल रहे आरोपियों की तलाश में शुक्रवार को महाराष्ट्र पुलिस ने क्षेत्र में कई जगह पर दबिश दी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गये। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए महाराष्ट्र पुलिस क्षेत्र में डेरा डाल लिया है। शुक्रवार को महाराष्ट्र के ठाणे से थाना वर्तक नगर के इब्राहिम शेख टीम लीडर ने टीम के साथ थाने पर पहुंचकर आमद करायी। टीम लीडर इब्राहिम शेख ने बताया उनके थाना क्षेत्र में चैन स्नैचिंग की घटनाओं में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दबिश के लिए पहुंचे हैं। जिसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ महाराष्ट्र पुलिस ने क्षेत्र के गांव अहमदगढ़, मस्तगढ, खानपुर कलां, रामपुरा, खेड़ी जुनारदार आदि गांव में दबिश दी लेकिन वांछित आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। देर शाम तक पुलिस क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं। थाना प्रभारी सुदेश कुमार ने बताया वांछितों की तलाश में महाराष्ट्र पुलिस ने क्षेत्र में दबिश दी है।