बडका गांव के जंगल में मिला एक व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिलने से फैली सनसनी। पुलिस को ग्राम बडका में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिलने पर तत्काल उच्चाधिकारियों द्वारा भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेज दिया गया।
शव की शिनाख्त इमरान पुत्र नसीर अहमद निवासी काशीराम कॉलोनी कस्बा व थाना बडौत के रूप में हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक एनके सिंह ने बताया कि, मृतक के सिर में प्रहार किया गया है तथा उसके पास से कुछ पैसे भी बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम जांच में जुटी है।