मिल में तकनीकी खराबी, शहर में गन्नों का जाम

मिल में तकनीकी खराबी, शहर में गन्नों का जाम

मिल गेट से लेकर सडकों पर रहा गन्नों के वाहनों का कब्जा

लोगों को करना पडा भारी परेशानियों का सामना

शामली। अपर दोआब शुगर मिल में तकनीकी खराबी आने के चलतेपेराई सत्र के रुक जाने से शहर में गन्नों के लंबी-लंबी लाइनें लग गयी जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पडा। शहर में कई बार जाम के हालात भी पैदा हुए। जगह-जगह तैनात पुलिसकर्मियों को जाम खुलवाने के लिए मशक्कत करनी पडी।

जानकारी के अनुसार अपर दोअ ाब शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू हुए चंद दिन ही हुए हैं लेकिन मिल में अभी से खराबी आने लगी है। दो दिन पूर्व भी मिल में अचानक खराबी आ जाने के कारण मिल गेट से लेकर अग्रसेन पार्क तक गन्नों के वाहनों की लाइन लग गयी थी। रविवार की सुबह भी मिल में अचानक तकनीकी खराबी आने के कारण पेराई सत्र ठप्प हो गया जिससे मिल गेट से लेकर अग्रसेन चौंक, हनुमान रोड, वीवी इंटर कालेज रोड, सिटी बिजलीघर, सुभाष चौंक, भिक्की मोड तक गन्नों के वाहनों की लंबी-लंबी लग गयी। गन्नों के वाहनों के जाम के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा। हालांकि रविवार को साप्ताहिक बंदी के चलते शहर में भीड भाड भी कम रही लेकिन शहर से गुजरने वाले निजी वाहनों, बसों में सवार लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं व युवतियों को उठानी पडी, वहीं बाइक सवारों को भी गलियों से होकर निकलना पडा। लोगों का कहना था कि शुगर मिल में हर साल खराबी आती रहती है जिसका खामियाजा लोगों कोजाम के रूप में भुगतना पडता है, वैसे ही शहर में जाम के हालात बेहद खराब है, ऊपर से मिल में आने वाली खराबी से लगने वाले गन्नों के वाहनों के जाम से स्थिति और ज्यादा खराब हो जाती है।